♣♣♣ " ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, और नीचे जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं..."

Thursday, 12 January 2012

‎" आबशारों की याद आती है , ...


‎" आबशारों की याद आती है ,
फिर किनारों की याद आती है .
जो नहीं हैं मग़र उन्ही से हूँ ,
उन नज़ारों की याद आती है. 
ज़ख्म पहले उभर के आते हैं ,
फिर हजारों की याद आती है. 
आईने में निहार कर खुद को ,
कुछ इशारों की याद आती है .
आसमाँ की सियाह रातों को ,
अब सिंतारों की याद आती है. 
शोर में कुछ भी याद क्या आये, 
बस पुकारों की याद आती है ."

No comments:

Post a Comment